Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को सहिबगंज मंडल कारा में औचक छापेमारी की. जिला व पुलिस प्रशासन की 8 टीमों का गठन कर छापेमारी की गई. टीम ने जेल के सभी वार्डों व कैदियों की गहनता से तलाशी ली. हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. डीसी ने जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन को जेल परिसर पर सघन निगरानी रखने का निर्देश दिया. छापेमारी में अपर समाहर्ता गौतम भगत, एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील किस्कू, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, कार्यपालक दंडाधिकारी सीके दास, सदर सीडीपीओ किशोर तिर्की सहित नगर व जिरवाबाडी़ थाना प्रभारी शामिल थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-amidst-allegations-and-counter-allegations-nomination-of-congress-candidate-deepika-pandey-was-found-valid/">गोड्डा
: आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पाण्डेय का नामांकन वैध [wpse_comments_template]

साहिबगंज मंडल कारा में डीसी ने की औचक छापेमारी
